खरमास की समाप्ति पर 15 जनवरी को, तीन माह में 22 मुहूर्तो में बजेगी शहनाई



जयपुर। शादियों पर लगा  एक माह का प्रतिबंध 14 जनवरी के बाद खत्म हो जाएगा। इस दिन सूर्य उदय के साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा। इसकी वजह से शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध भी हट जाएगा। ऐसा होने से 15 जनवरी से शादी समारोह प्रारंभ हो जाएंगे।

ज्योतिषाचार्य पं. अक्षय शास्त्री ने बताया कि  एक माह बाद नए वर्ष में 14 जनवरी प्रात: 7.38 बजे सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करने के साथ उत्तरायन होने के साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरूआत हो जाएगी।  सूर्य के मकर में आने पर 14 जनवरी से मांगलिक कार्यों का शुभारंभ होगा जो 13 मार्च तक रहेगा। आगामी जनवरी माह में आठ सावे जिनमें 5 आठ रेखीय, 3 सात रेखीय, फरवरी माह में सबसे अधिक 12 सावे होने के साथ-साथ 6 फरवरी को एक मात्र 10 रेखीय सर्वश्रेष्ठ सावा। इनके आलावा 4 छह: रेखीय, 4 सात रेखीय, 2 आठ रेखीये सावे है। मार्च माह में मात्र दो सावे 1 6 रेखीय व 1 सात रेखीय सावा है।

इस तरह रहेंगे विवाह मुहूर्त

 जनवरी- 16 , 17, 18, 19, 20, 22, 23 व 29 जनवरी को विवाह के उत्तम मुर्हूत।
 फरवरी - 2, 3, 5, 6, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 27, 28
 मार्च - 4, 13

Comments