विश्व णमोकार दिवस 18 को


140 शहरों में होगा सामूहिक णमोकार महामंत्र
 
जयपुर। सामूहिक जिनेन्द्र आराधना ग्रुप की ओर से रविवार को ‘विश्व णमोकार दिवस’ पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान 140 शहरों में णमोकार महामंत्र जाप्यानुष्ठान व भक्ति संध्या के आयोजन होंगे।
 वहीं जयपुर में मुख्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां में आयोजित होगा।
संस्था के संरक्षक ज्ञानचंद झांझरी ने बताया कि ‘विश्व णमोकार दिवस’ के अवसर पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अलौकिक व अद्बितीय रहेगा जिसमें पहली बार देश ही नहीं विश्व के 140 से अधिक शहर इस आयोजन में शामिल होंगे और णमोकार महामंत्र जाप की माला जो कि रिद्धी-सिद्धी दायक है के साथ भक्ति भावना कर मनाया जाएगा। जिसका शुभारम्भ 54 परिवारों द्बारा 54 दीपकों के प्रज्जवलित कर किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा एवं महामंत्री पवन पाण्ड्या ने बताया कि इस मौके पर होने वाली भजन संध्या में देश-विदेश के विख्यात प्रसिद्ध गायक कलाकार सारेगामा फेम डॉ. गौरव जैन, अशोक गंगवाल, एबीसीएल फेम संजय रायजादा, गुरुकुल फेम दीपशिखा जैन, नेहा जैन, ज्योति जैन, कुचामन सिटी के गायक अजित जैन, गौरव जैन तथा स्वाति श्रीमाल, सुदेश गोदिका धर्मचंद भौंच, अरुषि कोड़ीवाल एवं रिया जैन सहित विभिन्न स्कूलों महावीर स्कूल-सी-स्कीम, महावीर बालिका विद्यालय चुरुकों का रास्ता, पदमावती सी.सै. स्कूल जौहरी बाजार, एस.जे. पब्लिक स्कूल जनता कॉलोनी, राजश्री विद्यालय शास्त्रीनगर, आचार्य भिक्षु पब्लिक स्कूल घी वालों का रास्ता, पं. टोडरमल दि. जैन सिद्धान्त महाविद्यालय बापूनगर, श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर, श्री दिगम्बर जैन आचार्य संस्कृत महाविद्यालय सांगानेर, तेरापंथ कॉलेज शास्त्री नगर, मार्डन पब्लिक स्कूल प्रताप नगर, रेडीफ पब्लिक स्कूल प्रताप नगर एवं मार्डन पब्लिक स्कूल गलता गेट के 200 से अधिक बच्चों और 10 साजिन्दे (संगीतकार) मिलकर णमोकार जाप माला के बाद भजनों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही नसियां परिसर में दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल की ओर से बैण्ड वादन होगा जिसके माध्यम से णमोकार और जैन धुन बजा कर उसकी सुगंध पूरे वातावरण में फैलाएंगे।
कार्यक्रम समन्वयक संजय जैन पाण्ड्या एवं संयोजक योगेश टोडरका ने बताया कि जैन समाज के इतिहास में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘विश्व णमोकार दिवस’ पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें गांव,कस्बों, तहसील, जिला, महानगर और विदेश के शहरों से पूरी रूप रेखा तय कर दी गई है और सभी को अलग-अलग कैटेगिरी में रखकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments