जयपुर 16 दिसम्बर। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल की ओर से जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की निर्वाण भूमि गिरनार जी की पदवंदना कर लोटें पदयात्रियों का यशस्वी अभिनन्दन रविवार को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल परिसर स्थित वर्धमान सभागार में किया जाएगा।
अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा व महामंत्री कमल बाबू जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के संरक्षक अशोक पाटनी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा, विशिष्ट अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक विवेक काला, श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी सांगानेर के अध्यक्ष प्रेम चन्द बज व सुरेश कासलीवाल होंगे। जबकि अध्यक्षता भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के शिरोमणि संरक्षक नरेष कुमार सेठी होंगे। इस मौके पर तीर्थ कमेटी व सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से पदयात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में समाज कई लोग उपस्थित रहेंगे।
अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा व महामंत्री कमल बाबू जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के संरक्षक अशोक पाटनी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा, विशिष्ट अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक विवेक काला, श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी सांगानेर के अध्यक्ष प्रेम चन्द बज व सुरेश कासलीवाल होंगे। जबकि अध्यक्षता भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के शिरोमणि संरक्षक नरेष कुमार सेठी होंगे। इस मौके पर तीर्थ कमेटी व सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से पदयात्रियों का अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या में समाज कई लोग उपस्थित रहेंगे।
Comments
Post a Comment