जयपुर। गिर्राज संघ परिवार विश्वकर्मा की ओर से सीकर रोड स्थित सन एंड मून के पास 18 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन 25 से 31 दिसम्बर तक सीकर रोड स्थित सन एंड मून के पास होगा । इस अवसर पर मृदुल कृष्ण शास़्त्री व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को भक्ति रस की गंगा में डुबकी लगवाएंगे।
अध्यक्ष राम रतन लाल अग्रवाल ने बताया कि भागवत कथा का 25 दिसम्बर को विद्याधर नगर,सेक्टर-5 स्थित हनुमान जी व राधा दामोदर मंदिर से निकलने वाली कलश यात्रा से होगा। 26 को श्रीमद भागवत महात्मय , कपिल उपाख्यान,27 को जड भरत कथा,भक्त प्रहलाद चरित्र,28 को नंदोत्सव, 29 को गोवर्धन पूजा,30 को महारास लीला,उद्धव चरित्र के साथ 30 को सुदामा चरित्र के बाद होली उत्सव मनाया जाएगा। गौ सेवा को समर्पित इस कार्यक्रम का समय रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

Comments
Post a Comment