30 दिनों तक शुभ कार्यों पर रोक, नहीं बजेगी शहनाई

जयपुर । शहर में 15 दिसंबर से पूरे 30 दिन के लिए शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी। ऐसा धनु की सूर्य के साथ संक्राति होने से बनने वाले खरमास के प्रारंभ होने के कारण होगा। इसकी वजह से शादी समारोह सहित अन्य शुभ कार्य प्रतिबंधित हो जाएंगे। खरमास के समय पृथ्वी से सूर्य की दूरी अधिक होती है। इस समय सूर्य का रथ घोड़े के स्थान पर गधे का हो जाता है। इन गधों का नाम ही खर है। इसलिए इसे खरमास ,मलमास कहा जाता है।ज्योतिषाचार्य राजकुमार चतुर्वेदी के अनुसार मार्ग शीर्ष द्वितीया 15 दिसंबर को रात्रि 8:55 से खरमास शुरू हो रहा है। यह 14 जनवरी 2017 द्वितीया शनिवार सुबह 7:38 मिनिट तक रहेगा। 15 जनवरी से शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध भी हट जाएगा और यह कार्य पुनरू प्रारंभ हो जाएंगे। 

ये कार्य नहीं होंगे 

शादी समारोह, ग्रह प्रवेश, व्यापार महूर्त, देव पूजन, मुडंन संस्कार, जनेऊ संस्कार आदि।

Comments