‘राजस्थान गौरव’ सम्मान से 40 विभूतियां अलंकृत



जयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से रविवार को एक निजी होटल में प्रदेश की 40 लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को ‘राजस्थान गौरव’ अलंकरण से विभूषित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल बी.एल. जोशी ने कहा कि गरिमापूर्ण व्यक्तित्व का सम्मान समाज का दायित्व है और इस प्रकार के आयोजनों में ऐसी प्रतिभाएं जो प्रदेश में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारत में राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं। वे भी प्रोत्साहित होंगी ओर उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलेगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व राजमाता पद्मिनी देवी ने कहा कि राजस्थान की परम्परा में प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाली कर्मभूमि रही है और राजस्थान गौरव से सम्मानित हो रही प्रतिभाओं ने जो प्रदेश का नाम रोशन किया हैं, उससे सम्पूर्ण प्रदेश गौरवान्वित है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्था के प्रधान संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी न कहा कि संस्कृति युवा संस्था द्वारा देश के युवाओं को भारतीय संस्कृति की तरफ पुन: आकर्षित करने के लिए जो प्रयास किये जा रहे हैं वे सराहनीय हैं। संस्कृति संगठन के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि संगठन देश की संस्कृति को पाश्चात्य संस्कृति से दूर करने के लिए कृतसंकल्पित है, आयोजन प्रतिभाओं को सामने लाने का एक प्रयास है जिनसे कि युवाओं को प्रेरणा मिलती है। समारोह में राजस्थान गौरव से 40 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इनको मिला ‘राजस्थान गौरव’
इस अवसर पर पद्मश्री प्रो. ओमप्रकाश उपाध्याय-चिकित्सा, नरेश कुमार शर्मा-जिला कलेक्टर दौसा, अर्चना सुराणा-फैशन डिजाइनर, अंशुमान भौमिया-एस.पी. जयपुर शहर, पद्मश्री रामसिंह-ओलिम्पक पदक विजेता, नरेन्द्र गौड़-कमिश्नर इनकम टैक्स जयपुर, न्यायाधीश उदयचंद बारूपाल-न्यायिक सेवा, गुरुचरण राय-आईजी पुलिस, कैलाश चन्द्र मिश्रा-न्यायिक सेवा, विमल कुमार जैन-संस्कृत शिक्षा सचिव, धनराज चौधरी-कोशाध्यक्ष ऐशियन टेबल टेनिस, कृष्णा भाटी-प्रिंसिपल एसएमएस स्कूल जयपुर, भावना जगवानी-समाज सेवा, मुकेश शर्मा- पत्रकारिता, हर्ष खटाना-पत्रकारिता, सुलेश चौधरी-राज्य पुलिस सेवा, मोहन बधालिया-ज्वैलरी, पंचशील जैन-समाज सेवा, प्रकाश सिंह-राज्य पुलिस सेवा, आलोक शर्मा-पत्रकारिता, बी.के. भरत-समाज सेवा, डॉ. आर.एस. जैन-चिकित्सा, सचिन सैनी-पत्रकारिता, डॉ. सुभाष चंद बाफना- अकाउंटिंग, अजय गंगवाल-व्यवसाय, डॉ. राकेश अग्रवाल-चिकित्सा, डॉ. नीलम बाफना-चिकित्सा, सुनील जैन-बिल्डिंग निर्माण, इंदर सिंह कुदरत-आर्ट, अरशद हुसैन-इवेंट मैनेजमेंट, नथमल अग्रवाल-कला,  डॉ. रवि गुप्ता-चिकित्सा, डॉ. गौरव कूलवाल-चिकित्सा, रणबीर सिंह-लेखन, अशोक राही-लेखन, श्वेता सहाय-सुगम संगीत, जितेश ठाकुर-मॉडलिंग, आयुषि पारीक-शिक्षा, सुरेश शर्मा-पत्रकारिता, अपरा कुच्छल-व्यवसाय को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागताध्यक्ष मुकेश भारद्वाज व संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक चित्रा गोयल ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments