जयपुर । भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल की
ओर से रविवार को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल परिसर के वर्धमान सभागार में
यशस्वी अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जैन धर्म के 22 वें
तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ की निर्वाण भूमि गिरनार जी की पदवंदना कर लौटे 55
पदयात्रियों का अभिनंदन तीर्थ क्षेत्र कमेटी व सकल जैन समाज ने किया।
अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा, व महामंत्री कमल बाबू जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के परम संरक्षक अशोक पाटनी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा, विशिष्ट अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक विवेक काला, श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी सांगानेर के मानद मंत्री सुरेश कासलीवाल उपस्थित थे।
समारोह में इसके बाद सबसे पहले श्री गिरनार पदवंदना के संयोजक मनीष चौधरी का सम्मान तीर्थक्षेत्र कमेटी के संरक्षक अशोक पाटनी, राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा व विवेक काला,शिरोमणि परम सरंक्षक एनके सेठी, अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा दक्षिणाचंल के अध्यक्ष कमल ठोलिया,अंचल के महामंत्री कमल बाबू जैन व अन्य अतिथियों ने किया। इस मौके पर रचना चौधरी का सम्मान रेणु राणा, त्रिषला गोधा व अल्का गोधा ने किया। इसके बाद अन्य पदयात्रियों का यशस्वी सम्मान जैन युवा महासभा के संस्थापक संरक्षक ज्ञानचन्द झांझरी, अध्यक्ष प्रदीप जैन, जे.के. जैन, रूपेश छाबड़ा, दीनदयाल पाटनी, अतुल बिलाला, हीरा चन्द बैद, नरेन्द्र पाण्डया, प्रकाश जैन, रचना बैद व सहित समाज के गणमान्य स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष बैद ने व आभार तीर्थक्षेत्र राजस्थान अंचल के महामंत्री कमल बाबू जैन ने किया।
अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा, व महामंत्री कमल बाबू जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी के परम संरक्षक अशोक पाटनी, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा, विशिष्ट अतिथि भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी राजस्थान अंचल के संरक्षक विवेक काला, श्री दिगम्बर जैन मंदिर संघीजी सांगानेर के मानद मंत्री सुरेश कासलीवाल उपस्थित थे।
समारोह में इसके बाद सबसे पहले श्री गिरनार पदवंदना के संयोजक मनीष चौधरी का सम्मान तीर्थक्षेत्र कमेटी के संरक्षक अशोक पाटनी, राजस्थान अंचल के संरक्षक गणेश राणा व विवेक काला,शिरोमणि परम सरंक्षक एनके सेठी, अंचल के अध्यक्ष राजेन्द्र के. गोधा दक्षिणाचंल के अध्यक्ष कमल ठोलिया,अंचल के महामंत्री कमल बाबू जैन व अन्य अतिथियों ने किया। इस मौके पर रचना चौधरी का सम्मान रेणु राणा, त्रिषला गोधा व अल्का गोधा ने किया। इसके बाद अन्य पदयात्रियों का यशस्वी सम्मान जैन युवा महासभा के संस्थापक संरक्षक ज्ञानचन्द झांझरी, अध्यक्ष प्रदीप जैन, जे.के. जैन, रूपेश छाबड़ा, दीनदयाल पाटनी, अतुल बिलाला, हीरा चन्द बैद, नरेन्द्र पाण्डया, प्रकाश जैन, रचना बैद व सहित समाज के गणमान्य स्वागत किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनीष बैद ने व आभार तीर्थक्षेत्र राजस्थान अंचल के महामंत्री कमल बाबू जैन ने किया।

Comments
Post a Comment