13 वर्षीय बालशुक प्रियाशरण ने करवाया कथा श्रवण
जयपुर। श्रीमहंत मनोहरदास महाराज के सान्निध्य में जवाहरनगर सेक्टर चार, रामलीला मैदान के पास स्थित श्रीराम लीलेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार सुबह कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर भजन गातीं चल रही थीं। वहीं आयोजक जयकिशन पठानी सिर पर भागवत पोथी लेकर चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का अभिनंदन किया गया। कथा स्थल पर व्यासपीठ से तेरह वर्षीय बालशुक प्रियाशरण महाराज ने भागवत महात्म्य का श्रवण करवाया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का कथन-चिंतन- मनन तीनों की महान पुण्यदायी है। भागवत में सभी धर्मग्रंथों का सार है। तराजू के एक पलड़े में भागवत तथा दूसरे पलड़े में अन्य धर्मग्रंथ रख दिए जाएं जो भागवत वाला पलड़ा ही भारी रहेगा।

Comments
Post a Comment