Skip to main content
वाहन रैली निकालकर दिया गौ-माता को राष्ट्रीय पशु बनाने का संदेश
11 दिवसीय प्रचार अभियान सम्पन्न
जयपुर। बाबा जयगुरूदेव युवा छात्र संगत राजस्थान की ओर से मंगलवार को
एन.बी.सी. स्थित जयगुरूदेव सत्संग भवन से वाहन रैली निकाली गई। रैली
विभिन्न मार्गो से होते हुए 200 फीट बाईपास रजनी विहार आश्रम पर सम्पन्न
हुई। वाहन रैली में दो-पहिया और चौपिया वाहन सम्मिलित हुए। इस अवसर पर
लोगों को शाकाहारी, नशा-मुक्त रहने, गौ-हत्या बंद करने व गौ-माता को
राष्ट्रीय पशु बनाने का संदेश दिया।
बाबा जयगुरूदेव संगत के प्रदेषाध्यक्ष पंडित जगदीष प्रसाद शर्मा ने बताया
कि संत बाबा जयगुरूदेव महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी परमसंत बाबा
उमाकांत महाराज आश्रम उज्जैन की ओर से आयोजित 11 दिवसीय शाकाहारी,
नशा-मुक्तिी और गौ-रक्षा का संघन प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी
शहरों और हर तहसील स्तर और गॉंवों में चल रहा है जो मंगलवार को सम्पन्न हो
गया हैैं । इस प्रचार अभियान में लाखों लोगों ने पूरे भारतवर्ष में
सम्पूर्ण शराबबंदी और गौ-हत्या पर सहमति जताई है । इस अभियान के दौरान
राजस्थान के सम्पूर्ण 33 जिलों में परचा बांटकर गौष्टी द्वारा रैली और
प्रभात फेरी निकालकर संदेश दिया गया ।
इस संदर्भ में बाबा जयगुरूदेव युवा छात्र संगत, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष
मुकुट बिहारी व सुषमा शर्मा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए उनके
अनयायियों ने (शराब मांस को दूर हटाओ, खोई बरकत वापस पाओं) (बाबाजी का यह
उद्वेश्य, विश्व गुरू हो भारत देश) जैसे नारे दिये। सब लोगों दिलों को
जोडऩे का काम करना चाहिए।
Comments
Post a Comment