गणेश जी को लगाया पौष बड़ेें का भोग


 जयपुर। छोटी काशी में बुधवार से प्रोष का माह प्रारंभ हो गया। इसके साथ ही छोटी काशी के मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर पौष बड़ों के आयोजन शुरू हो जाएंगे। एक माह तक पौष बड़ों का दौर चलेगा। कही पंगत प्रसादी तो कही दोना प्रसादी होगी। कही लक्खी पौष बड़ा तो कही छोटे आयोजन होंगे। हिन्दू शास्त्रों के अनुसार पौष माह में मल मास आने से  शुभ कार्य वर्जित माने गए है, ऐसे में पूरे महिने मंदिरों एवं अन्य स्थानों पर पौष बड़ा महोत्सव आयोजनों की धूम मची रहती है। गलता गेट स्थित गीता गायत्री गणेश मंदिर में बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान को बड़ों को भोग लगाया गया। मंदिर प्रवक्ता राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि  पौष माह के दौरान देवी-देवताओं को दाल के बड़े और हलवे का भोग लगाने परंपरा है। ऐसे में महिने भर भगवान के साथ भक्त भी गर्मा गर्म दाल के बड़े, हलवा और मिक्स सब्जी जी माया जाएगा। कृष्ण पक्ष में छोटे आयोजन ज्यादा होंगे, जबकि शुक्ल पक्ष में बड़ी तादाद में आयोजन होंग।

Comments