जयपुर। शुकसम्प्रदाचार्य दादा गुरु रसिक माधुरीशरण महाराज के 118 वीं जयन्ति महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को बधाई गायन, छठी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। बधाई उत्सव के तहत ठाकुर सरस बिहारी का भव्य श्रंगार झांकी एवं बधाई उछाल और गुरू महिमा के भजन गायन सामूहिक रूप से किया
जाएगा। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में दादा गुरूदेव का छठी पूजन व बधाई गायन सामूहिक रूप से किया जाएगा। ठाकुर राधा सरस बिहारी जू सरकार की भव्य झांकी दर्शन व सतगुरु आचार्य की पदरावनी, सरस परिकर के पूरणमल माहेश्वरी करेंगे। महोत्सव का आयोजन सचिवालय कॉलोनी, टोक रोड़ पर मध्यान 2 बजे से सांय 7 बजे तक किया जाएगा
जाएगा। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में दादा गुरूदेव का छठी पूजन व बधाई गायन सामूहिक रूप से किया जाएगा। ठाकुर राधा सरस बिहारी जू सरकार की भव्य झांकी दर्शन व सतगुरु आचार्य की पदरावनी, सरस परिकर के पूरणमल माहेश्वरी करेंगे। महोत्सव का आयोजन सचिवालय कॉलोनी, टोक रोड़ पर मध्यान 2 बजे से सांय 7 बजे तक किया जाएगा
Comments
Post a Comment