बजरंग दल के कार्यकर्ता को हिन्दूत्व का कार्य करना चाहिए: राजावत


जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद के संगठन बजरंग दल की ओर से  सांगानेर स्थित रामद्वारा में प्रखण्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकताओं को प्रकाशनन्द महाराज बडा रामद्वारा का आशीष प्राप्त हुआ।
प्रान्त मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि हिन्दुत्व संगठन के कार्य विस्तार हेतु बजरंग दल की ओर से गांवों, कस्बों में बैठके आयोजित की जा रही है इसी संदर्भ  में रामद्वारा सांगानेर में प्रखण्ड बैठक आयोजित की गई। अशोक सिंह राजावत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि बजरंग दल की स्थापना देश धर्म की रक्षार्थ के लिये हुई है, सेवा सुरक्षा संस्कार का अनुसरण करते हुए। बजरंग दल के प्रत्येक कार्यकर्ता को हिन्दूत्व का कार्य करना चाहिए। राजावत ने बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों के विषयों में कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। जिला मंत्री विहिप सांगानेर ने बताया कि बैठक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बजरंग दल कार्य विस्तार हेतु दायित्व दिया गया। विनोद स्वामी को सांगानेर प्रखण्ड संयोजक तथा पंकज शर्मा को प्रखण्ड सह संयोजक बनाया गया। बैठक में विनोद यादव, बनवारी गुर्जर, राहुल शर्मा, राजेष स्वामी, सुभाष शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Comments