जयपुर। सामुहिक जिनेन्द्र आराधना गु्रप की ओर से रविवार को ‘ विश्व णमोकार दिवस ’ पर्व मनाया गया। इस अवसर पर एक साथ 161 शहर स्थलों पर ‘‘ मोकार महामंत्र जाप्यानुष्ठान एवं भजन भक्ति संध्या का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर में मुख्य कार्यक्रम शाम नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां में आयोजित किया गया। संस्था के सरंक्षक राजेन्द्र के. गोधा ने बताया कि ‘ विश्व णमोकार दिवस ’ के अवसर पर आयेजित होने वाला कार्यक्रम में 161 से अधिक शहर में आयोजन में शामिल हुए और णमोकार महामंत्र जाप की माला जो कि रिद्वी - सिद्वी दायक है के साथ भक्ति भावना कर मनाया गया ।
णमोकार महामंत्र जाप्यानुष्ठान शुभारम्भ 54 परिवारों ने 54 दीपकों के प्रज्जवलित कर महाआरती की गई। संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा एवं महामंत्री पवन पाण्ड्या ने बताया कि प्रसिद्व गायक कलाकार ने रोचक धुनों में णमोकार जाप माला के बाद भजनों की प्रस्तुति करके आयोजन को परवान चढ़ाया । नसियां परिसर में दिगम्बर जैन महासमिति महिला अंचल कि ओर से बैण्ड वादन किया गया। जिसके माध्यम से णमोकर और जैन धुन बजा कर उसकी सुगंधी पुरे वातावरण में फैलाया। प्रचार संयोजक प्रमोद बाकलीवाल एवं संजय काला ने बताया कि आयोजन का मुख्य उदे्श्य नये वर्ष के अवसर पर देश- विदेशों में फैल रही अराजकता, अत्याचार, बुराईयो से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर विश्व में शांति ओर भाईचारे का वातावरण की कामना की ।

Comments
Post a Comment