बुधवार का राशिफल

मेष (Aries) :  आज आपका मन काफी चंचल रहेगा, जिसके कारण आपको निर्णय लेने में काफी परेशानी होगी। आज आपको पूरी तरह से स्थिर होकर काम करने की आवश्यकता होगी ।आज के दिन की सफलता के लिए घर से निकलते समय तुलसी का सेवन करके निकलें ।
वृष (Taurus): आज का दिन आपके लिए मिलाजुला फल देने वाला दिन है।  आपके नेगेटिव एटीट्यूड से अच्छे अवसर  हाथ से जा सकते हैं। दैनिक काम काज में बहुत ज्यादा उतावलापन या जल्दबाजी ना करे ।आज के दिन की सफलता के लिए किसी अपंग व्यक्ति को खीर खिलाये ।
मिथुन (Gemini): आज आपको अहसास होगा कि बात चाहे कार्यक्षेत्र की हो, परिवार की या किसी व्यक्ति की हो आपको उतना ही लाभ होता है, जितना काम आप करते हैं। आज के दिन की सफलता के लिए गौ माता के पालक खिला कर दिन की शुरुआत करे
कर्क (Cancer): आज का दिन अच्छा रहेगा। काम धंधे और निजी मामलों में आपके तेवर आक्रामक रहेंगे लेकिन आज आप अपने काम अच्छा और मीठा बोलकर करवा ही लेंगे। आज के दिन की सफलता के लिएमीठा पराठा बनाकर गरीब बच्चों को खिलाएं।
सिंह (Leo): आज आपका काम-धंधे और नौकरी का पक्ष मजबूत होगा तो होगा लेकिन उसके परिणाम आने वाले दिनों में आपके फेवर में होंगे।आज आप क्षणिक लोभ में न पड़ें, उससे आगे चल कर आपको ही नुकसान हो सकता है।आज के दिन की सफलता के लिए पूजा स्थल पर कपूर आरती करकें दिन कि शुरुआत करे  |
कन्या (Virgo): व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन लाभ प्रदान करने वाला होगा। उच्च पदाधिकारियों की कृपादृष्टि रहेगी। अपने किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए आज झूठ का सहारा नहीं ले ।आज के दिन की सफलता के लिए गणेश मंदिर में लड्डू का भोग लगाए ।
तुला (Libra): आज अचानक कोई अच्छी खबर आपको सुनने को मिल सकती है। यह समाचार पैसों से जुड़ा हो सकता है या आपके बिजनेस या नौकरी से जुड़ा हो सकता है। सेहत का ध्यान रखे ।आज के दिन की सफलता के लिए पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाये और जल अर्पण करे
वृश्चिक (Scorpio): आज के सितारे आपके वो काम करवाएंगे जो कई दिनों से उलझे हुए या अटके हुए हैं। काम धंधे पर नए सिरे से आज ध्यान दें और  भाग्य आपके साथ है आज के दिन । आज के दिन की सफलता के लिए आज के दिन की  शुरुआत बुजुर्गो के पाव छू कर करे
धनु (Sagittarius): आज का दिन काफी क्रिएटिव हो सकता है। कुछ अच्छे ऑफर आज आपके सामने आ सकते हैं । भागीदारी में लाभ होगा। सार्वजनिक जीवन में मान- सम्मान मिलेगा।आज के दिन की सफलता के लिए किसी जरुरतमंद को चप्पल का दान करे
मकर (Capricorn): आज कुछ नया करना चाह रहे हैं तो कर लें आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आज निजी जीवन और दफ्तर- दोनों क्षेत्रों में तनाव-दबाव खत्म होगा। आज के दिन की सफलता के लिए सफ़ेद पुष्प पुजा स्थल पर चढ़ाए
कुंभ (Aquarius): आप आज कोई नया काम न करें और न ही करने की सोचें। आज तो बस रोजमर्रा के काम ही करें। वो ही काम करें जो जरूरी है। शांत होकर अपने काम पर कंसंट्रेट करें।आज के दिन की सफलता के लिए बच्चो को उनकी पसंद  मीठा खिलाये ।
मीन (Pisces): आज आप अपने काम की प्राथमिकता तय नहीं कर पाएंगे। लिहाजा जो काम सामने आए, उसे निपटाते चले जाएं ।बिजनेस या निवेश का कोई प्रस्ताव है, तो उस पर बहुत सावधानी से विचार कर लें।आज के दिन की सफलता के लिए तुलसी जी कि परिक्रमा करके घर से निकले |

Comments