सम्मानित हुए व्यक्तित्वजन व समाज की संस्थाएं
जयपुर । राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से सम्मान समारोह शनिवार को सी-स्कीम स्थित महावीर स्कूल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर दषलक्षण पर्व के दौरान श्रेष्ठ स्थान पर कार्य करने वाले मंडल व संस्थाएं श्रेष्ठ झांकियां व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष प्रदीप जैन के अनुसार समारोह में दषलक्षण पर्व के दौरान झांकी, प्रतियोगिता व सांस्कृतिक वर्ग में प्रस्तुत कार्यक्रमों के लिए सदस्य समाज के 65 मंडलों व संस्थाओं व श्रेष्ठ रही झांकियों प्रथम, द्वितीय, तृतीय व विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद, समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए सकल दिगम्बर जैन समाज कोटा का सम्मान किया गया। समारोह में महापौर अशोक लाहोटी सहित 21 व्यक्त्वि के समाजबंधुओं का सम्मान किया गया। समारोह में विधायक सुरेन्द्र पारीक, राजेन्द्र के.गोधा, ज्ञानचंद झांझरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment