जयपुर। समर्पण संस्था की अाेर से स्थापित समर्पण वस्त्र बैंक ने एक टैगलाइन “आईये ! इस कोरोनाकाल में एक कदम बढ़ाए परमार्थ की ओर जारी कर 10 से 30 सितंबर तक वस्त्र संग्रहण व वितरण का महाअभियान शुरू किया है। अभियान के तहत 10 सितंबर से 20 सितंबर तक वस्त्र बैंक में दानदाताओं से नए व पुराने कपड़े जमा किए जाएंगे । कोरोना महामारी को देखते हुए दानदाताओं से अतिरिक्त पुराने कपड़े धोकर प्रेस करके एक पारदर्शी पन्नी में पैक कर उस पर साइज व उम्र लिखकर जमा करवाने की अपील की गई है । साथ ही रेडीमेड गारमेंट दुकानदारों से भी अपील की गई है कि जो कपड़े उनके पास वर्षों से बिक्री नहीं हो रहे है उन कपड़ों को वस्त्र बैंक में दान करें ।इस अभियान में दानदाता नए कपड़े व चप्पल भी दान कर सकते हैं। वस्त्र संग्रहण व वितरण एवन आर्किटेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रधान कार्यालय स्थित बेसमेंट हॉल में किया जाएगा। अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने कहा कि वस्त्र संग्रहण के बाद 20 से 30 सितंबर तक बेसमेंट हॉल में डिस्प्ले लगाकर जरूरतमंदों को उनकी साइज के अनुसार वितरित किये जाएँगें

Comments
Post a Comment