हिंदू नवसंवत्सर-2079 शुरू: गोविंददेवजी मंदिर में हुआ गज पूजन


जयपुर। हिंदू नवसंवत्सर-2079 का रेेवती नक्षत्र, मीन लग्न और तीन राज योग के शुभ संयोग में शुभारंभ हुआ। मंदिरों में सुबह शंख-घंटा-घडिय़ाल बजाकर नव संवत्सर का स्वागत और अभिनंदन किया गया। ठाकुर जी का अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराकर नवीन पंचांग पढ़कर सुनाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में धूप आरती में पंचांग पूजन किया गया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने प्रथम पूज्य गणेश जी के प्रतीक सजे-सजे गजराज का पूजन किया। इसके बाद विश्व शांति का संदेश देते हुए दो श्वेत कपोत छोड़े गए। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


वहीं,ें एचएसएस फाउंडेशन की ओर से चैत्र शुल्क प्रतिपदा नवसंवत्सर- 2079 शनिवार को भारतीय हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। सोडाला, सांगानेर, बांसबदनपुरा, राजापार्क, मालवीयनगर, मानसरोवर, भांकरोटा, वैशालीनगर, खातीपुरा, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर समेत 37 स्थानों पर शुभकामना यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकले। गाजेबाजे के साथ निकली यात्राओं का समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं, कई स्थानों पर प्रभातफेरी निकाली गई। प्रमुख स्थानों पर गज पूजन से पर्व की शुरुआत हुई। शाम को मानसरोवर में ठंडाई वितरण किया गया।  प्रमुख मंदिरों में एवं प्रमुख धार्मिक स्थानों पर सायंकालीन महाआरती का आयोजन किया गया।

Comments