भगवा रंग में रंगी सीकर रोड

जयपुर। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को सीकर रोड ढहर के बालाजी स्थित सियारामदास जी की बगीची से वाहन रैली निकाली गई। जयकारों के साथ रवाना हुई वाहन रैली में बड़ी संख्या में लोग दुपहिया और चौपहिया वाहनों के साथ शामिल हुए। कुछ लोग पैदल चल रहे थे। हाथों और वाहनों पर भगवा झंडे होने के कारण सीकर रोड का नजारा भगवामय हो गया।

 महंत हरिशंकरदास वेदांती के सान्निध्य में  रैली ढेहर का बालाजी मंदिर चौराहा, सीकर रोड, विजयवाड़ी पथ नंबर सात, प्रताप नगर चौराहा, माताजी का मंदिर, केडिया पैलेस चौराहा, लाल डब्बा चौराहा, पीपली के बालाजी होते हुए रोड नंबर- 5 शिव मंदिर हरिओम जन सेवा समिति के भंडारे स्थल पहुंचकर विसर्जित हुई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भाजपा के युवा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, पार्षद मुकेश जांगिड़, भाजपा नेता पकंज गोयल, विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रैली के साक्षी बने। विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल शास्त्री नगर प्रखंड की ओर से सर्वेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। तिलक लगाकर लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। गाडिय़ों पर नव संवत्सर के स्टीकर चिपकाए। रविवार सुबह 10 बजे हेडगेवार सर्किल से वाहन रैली निकाली जाएगी।

 

Comments