खोले के हनुमान मंदिर में रामनवमी पर्व



जयपुर।
 श्री खोले के हनुमान मंदिर में रविवार को रामनवमी पर्व पर प्रात: 6 बजे श्रीराम का 108 औषधी द्रव्यों व विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चारण के साथ स्नान, षोडशोपचार पूजन, अभिषेक, श्रृंगार, राजभोज और दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि चैत्र रवरात्रा के प्रथम दिन से प्रारंभ नवाह्नपारायण के पाठ रात्रि 8.30 बजे पूर्ण होने उपरान्त श्रीराम का राजतिलक किया जायेगा।

Comments