स्कंदमाता के रूप में माता जीण का श्रृंगार किया

सीकर/ जयपुर। जीण माता मंदिर में चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन अल सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। चैत्र नवरात्र मेला प्रबंधन से जुड़े पुजारी कमल पाराशर और रजत पुजारी ने बताया कि कलक्टर ने मेला प्रबंधन का जायजा लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए।  श्रद्धालुअाें के कताराें मेें जल का प्रबंधन किया। अगले तीन दिवस यानी छठ, सप्तमी और अष्टमी के दिन दर्शनार्थियों बढ़ेगी। नवरात्र में सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी स्कंदमाता के रूप में माता जीण का विशेष श्रृंगार किया गया। स्कंदमाता के चार भुजाएं हैं इनके चारों ओर सूर्य की भांति अलौकिक तेजोमय मंडल दिखाई देता है।  

Comments