गौतम जयंती पर निकली प्रभातफेरी- कलशयात्रा

जयपुर। महर्षि गौतम की जयंती पर शनिवार को प्रभातफेरी, कलशयात्रा और हवन-पूजन सहित अनेक कार्यक्रम हुए। श्री महर्षि गौतम समाज जागृति संस्था की ओर से गणगौरी बाजार स्थित राम लक्ष्मण आश्रम से प्रभातफेरी और कलश यात्रा निकाली गई। 

विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा, उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कर्नल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव सुनीता शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर कलशयात्रा को रवाना किया। प्रभातफेरी विभिन्न मार्गों से होते हुए नाहरी का नाका स्थित गौतम आश्रम पहुंचकर विसर्जित हुई। इस अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सभा की ओर से  गौतम आश्रम पर यज्ञ हुआ। मोती डूंगरी रोड स्थित श्री गौतम छात्रावास में महर्षि गौतम की पूजा-अर्चना, हवन और सुंदरकांड का कार्यक्रम आयोजित किए गए। महर्षि गौतम समाज सेवा समिति की ओर से टोंड रोड सांगानेर की रघुनाथपुरी- प्रथम में महर्षि गौतम जयंती महोत्सव पर हवन,  महर्षि गौतम  के जीवन चरित्र पर संगोष्ठी और  महाआरती के आयोजन हुए।

Comments