22 जिलों में भारी बारिश, बीसलपुर और 14 प्रमुख बांधों की हालात पर ताजा अपडेट


 Today Weather:  जयपुर। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के 22 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन सिस्टम के कारण आज से राजस्थान में फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। 

मौसम विभाग की तरफ से जयपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा समेत राज्य के 22 जिलों कहीं हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं बल्कि अगले 5 दिन तक राजस्थान में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होती रहेगी।


राजस्थान में आज से फिर बारिश शुरू (Rain In Rajasthan)

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आंध्रप्रदेश, दक्षिणी उड़ीसा से लगे बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन तंत्र बना है और यह सिस्टम अब उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। इसके असर से अब राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में अगले 4 से 5 दिन तक अच्छी और भारी बारिश होने वाली है।


यह भी पढ़ें : डेंगू के नए लक्षणों ने डॉक्टर्स को चौंकाया: इलाज में देरी से बढ़ सकता है जानलेवा खतरा!


राजस्थान के इन 22 जिलों में होगी भारी बारिश (Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग के अनुसार आज 1 सितंबर को राजस्थान के जिन 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है उनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, पाली शामिल है।


बीसलपुर समेत 14 बड़े बांधों का हाल (Rajasthan Dams Water Level)

बीसलपुर  समेत राजस्थान के 14 बड़े बांधों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है और वर्तमान में उनमें जो पानी आ चुका है वो इस प्रकार है। 


राणा प्रताप सागर (कोटा) — 351.18 RL मीटर

कोटा बैराज (कोटा) — 259.84 RL मीटर

जवाहर सागर (कोटा)— 296.87 RL मीटर

माही बजाज सागर (बांसवाड़ा) — 279.25 RL मीटर

बीसलपुर बांध (टोंक)— 314.52 RL मीटर

पार्वती डैम (धौलपुर) — 223.3 RL मीटर

गुढ़ा डैम (बूंदी) — 10.52 RL मीटर

छापरवाड़ा (दूदू) — 4.97 RL मीटर

जवाई बांध (पाली) — 10.45 RL मीटर

हेमावास (पाली) — 7.05 RL मीटर

जयसमंद (सलूंबर) — 3.14 RL मीटर

जाखम डैम (प्रतापगढ़) — 24.1 RL मीटर

कालीसिंध (झालावाड़) 314.87 RL मीटर

पांचना बांध (करौली) — 258.1 RL मीटर


Comments