राजस्थान की सियासत में हलचल: 108 IAS अधिकारियों की बेतहाशा ट्रांसफर, जयपुर में नए कलेक्टर और प्रमुख विभागों में फेरबदल
Rajasthan Administrative Shuffle: जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक धमाके के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 108 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस फेरबदल में 96 अधिकारियों का ट्रांसफर विभिन्न विभागों में किया गया है, जबकि 10 एपीओ चल रहे IAS अधिकारियों को उद्योग विभाग में विशेषाधिकारी के रूप में नई पोस्टिंग दी गई है।
फाइनेंस और होम डिपार्टमेंट में स्थिरता: अरोड़ा और आनंद कुमार कायम
फाइनेंस विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा और होम विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार को इस फेरबदल से बाहर रखा गया है। अरोड़ा कांग्रेस के राज में भी वित्त विभाग में एसीएस रहे हैं और अब भी उनकी स्थिति जस की तस है। आनंद कुमार, जो 2022 से गृह विभाग में हैं, का ट्रांसफर नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग में नए चेहरे: शुभ्रा सिंह और गायत्री राठौड़ की प्रमुख नियुक्तियां
स्वास्थ्य विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह को रोडवेज के अध्यक्ष पद पर ट्रांसफर किया गया है, जबकि गायत्री ए राठौड़ को स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। अन्य प्रमुख बदलावों में भास्कर सावंत को पीएचईडी के प्रमुख सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है और समिति शर्मा को पशुपालन विभाग का प्रमुख बनाया गया है।
सुपर अहम विभागों में बदलाव: कृषि, यूडीएच और खान-पेट्रोलियम
वैभव गालरिया को कृषि विभाग के प्रमुख सचिव से यूडीएच प्रमुख सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। टी रविकांत को यूडीएच प्रमुख सचिव से खान और पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। एपीओ से लौटे राजेश यादव को स्वायत्त शासन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
पावर सेक्टर में बड़ा बदलाव: आरती डोगरा को डिस्कॉम्स का प्रमुख
पावर सेक्टर में भानु प्रकाश एटुरू का ट्रांसफर जनजाति विकास विभाग टीएडी के सचिव के पद पर किया गया है। उनकी जगह आरती डोगरा को डिस्कॉम्स प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया है। डोगरा, जो गहलोत राज में सीएमओ में सचिव रह चुकी हैं, को आईटी विभाग से ट्रांसफर किया गया है। पशुपालन विभाग के सचिव विकास सीतारामजी भाले को राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
जिलों में नई नियुक्तियां: टीना डाबी और प्रदीप गवांडे को प्रमुख जिम्मेदारी
जयपुर, जालोर, झुंझुनूं, सीकर, राजसमंद, चूरू, सिरोही, अजमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और अलवर के कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है। डीग और खैरथल-तिजारा के नए जिलों में भी नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन को खेल विभाग में शासन सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है, और जयपुर संभागीय आयुक्त के रूप में रश्मि गुप्ता को नियुक्त किया गया है।
टीना डाबी और उनके पति की प्रमुख जिलों में तैनाती
आईएएस की नई लिस्ट में टीना डाबी और उनके पति प्रदीप गवांडे को कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है। टीना डाबी को ईजीएस आयुक्त से बाड़मेर कलेक्टर के पद पर ट्रांसफर किया गया है, जबकि प्रदीप गवांडे को उपनिवेशन आयुक्त बीकानेर से जालोर कलेक्टर बनाया गया है।

Comments
Post a Comment