गोपीजी भट्ट की स्मृति में राजस्थान का 13वां संगीत नाट्य समारोह 13 सितंबर से

Sangeet Natya Samaroh: जयपुर।  राजस्थान की लोक नाट्य शैली तमाशा को नई पहचान देने वाले गोपीजी भट्ट की याद में 13वां संगीत नाट्य समारोह 13 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह समारोह परंपरा नाट्य समिति द्वारा रवींद्र मंच के स्टूडियो थिएटर में आयोजित किया जाएगा।



नाटक 'एक अजीब दास्तां' से शुरू होगा समारोह
समारोह की शुरुआत 13 सितंबर को अख्तर अली द्वारा लिखित और शहजोर अली द्वारा निर्देशित नाटक 'एक अजीब दास्तां' के मंचन से होगी। यह नाटक दर्शकों को अपनी कहानी से गहराई से प्रभावित करेगा।

14 सितंबर को 'ऊपरी हवा' का रंगीन प्रदर्शन
14 सितंबर को ढूंढाड़ी भाषा में लिखा गया नाटक 'ऊपरी हवा' प्रस्तुत किया जाएगा, जिसे प्रदेश के मशहूर लेखक भागचंद गुर्जर ने लिखा है और वरिष्ठ रंगकर्मी दिलीप भट्ट ने निर्देशित किया है।

समापन पर 'शिव महिमा' की विशेष प्रस्तुति
समारोह का समापन जयपुर की लोकप्रिय तमाशा शैली पर आधारित संगीत नाट्य प्रस्तुति 'शिव महिमा' के साथ होगा। तमाशा साधक दिलीप भट्ट इस प्रस्तुति में शिव की महिमा का गुणगान करेंगे। समापन समारोह में लेखक भागचंद गुर्जर को भी सम्मानित किया जाएगा।

नि:शुल्क प्रवेश
इस सांस्कृतिक समारोह में सभी के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा, जिससे कला प्रेमी और नाटक के शौकीन बड़ी संख्या में इस विशेष आयोजन का हिस्सा बन सकेंगे।

Comments