तेजा दशमी 13 सितंबर को: बाबा दरबार फूलों से सजाया जाएगा, जयकारों और हजारों श्रद्धालुओं की धूम

 Thousands of Devotees: जयपुर – लोक देवता तेजाजी की दशमी 13 सितंबर (शुक्रवार) को भक्ति और धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस दिन तेजाजी के मंदिरों में भव्य मेले जैसा माहौल रहेगा, जहां श्रद्धालु रंगीन समारोह और स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेंगे। कई मंदिरों में 12 सितंबर (गुरुवार) को रात्रि जागरण भी आयोजित किए जाएंगे।


न्यू सांगानेर रोड पर भव्य श्रद्धा का मेला

13 सितंबर की सुबह से ही जयपुर के न्यू सांगानेर रोड स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। भक्तजन तेजाजी के दर्शन के साथ ज्योत जलाएंगे और घरों में बने पकवानों जैसे खीर, पूरी, पुआ, नारियल, और पताशे चढ़ाएंगे। श्रद्धालु तेजाजी महाराज से जहरीले जीवों से सुरक्षा की प्रार्थना करेंगे।

फूलों से सजाया जाएगा दरबार, भजन संध्या का आयोजन
मंदिर पुजारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि वीर तेजाजी धाम मंदिर में 13 सितंबर को भव्य मेले और धार्मिक आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर में फूलों का दरबार सजाया जाएगा और अभिषेक कर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। रात में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें तेजा बाबा की विशेष झांकी और अलौकिक झांकियां सजाई जाएंगी।

तेजाजी दशमी पर बिंदोरी और भक्तों की भीड़
तेजाजी दशमी की सुबह से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाएगा और यह सिलसिला देर रात तक चलेगा। कई श्रद्धालुओं द्वारा तेजा बाबा की बिंदोरी भी निकाली जाएगी, जिससे धार्मिक उत्सव की रंगीनियत और भक्ति का माहौल और भी जीवंत हो उठेगा।

Comments