RajasthanWeather: जयपुर। मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रहा। बांसवाड़ा, डूंगरपुर, पाली, सिरोही, भीलवाड़ा और उदयपुर समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश ने कहर बरपाया। देर शाम जयपुर, टोंक और सवाई माधोपुर भी भीगे। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए पूर्वी और दक्षिण राजस्थान के 9 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है!
15 सितंबर तक थमेगा नहीं बारिश का सिलसिला!
राजस्थान में अगले कुछ दिन और राहत नहीं मिलेगी। 15 सितंबर तक मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। इस सीजन में अब तक 59% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। औसतन 407.8MM की जगह राज्य में 646.4MM बारिश हो चुकी है!
जयपुर में मौसम का पलटवार: दिनभर धूप, शाम को मूसलाधार बारिश
राजधानी जयपुर में मंगलवार को दिनभर 33.4 डिग्री सेल्सियस की गर्मी और उमस ने परेशान किया, लेकिन शाम को मौसम पलटा और तेज बारिश से शहर भीग गया।
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ बारिश!
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 114MM बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में हुई। इसके अलावा, अजमेर में 44MM, माउंट आबू में 65MM, और उदयपुर के बड़गांव में 46MM बारिश दर्ज की गई।
Comments
Post a Comment