VDO Corruption In Jhunjhunu: झुंझुनू । जिले के पातुसरी और नयासर में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी (VDO) सिद्धार्थ खीचड़ ने अपनी नियुक्ति के मात्र 16 महीनों में ही लाखों रुपए के घोटाले किए हैं। खीचड़ पर ग्राम पंचायत के फंड से 80 लाख रुपए का गबन करने का आरोप है।
सरपंचों ने दर्ज करवाई एफआईआर
सिद्धार्थ खीचड़ पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और परिचितों के बैंक खातों में ग्राम पंचायत के 80 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। नयासर सरपंच रोशन मांजू ने इस मामले में सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसमें खीचड़ पर 50 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है। वहीं, पातुसरी के सरपंच ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें खीचड़ पर 30 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है।
पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर
सिद्धार्थ खीचड़ ने अप्रैल 2023 में अपनी जॉइनिंग के बाद, पहले पंचायत समिति और फिर पातुसरी पंचायत में कार्य किया। प्रोबेशन पीरियड पूरा होने से पहले ही उसने घोटाला किया। पातुसरी में रहते हुए, जब नयासर ग्राम पंचायत की ग्राम विकास अधिकारी प्रियंका अवकाश पर गईं, तो खीचड़ को नयासर का अतिरिक्त चार्ज 10 जून को सौंपा गया। इसी दौरान, 30 जुलाई से 29 अगस्त के बीच, उसने अपनी पत्नी संगीता खीचड़ और अजय नामक व्यक्ति के खातों में 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
BDO ने किया निलंबित
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत के बैंक खाते में लेन-देन के लिए ओटीपी की आवश्यकता थी, लेकिन खीचड़ ने सिंगल आईडी से ट्रांसफर कर दिए, जिससे सरपंच के पास ओटीपी नहीं आई और गबन का पता नहीं लग पाया। झुंझुनू पंचायत समिति की बीडीओ ममता चौधरी ने खीचड़ को निलंबित कर दिया है और निलंबन काल में अजाड़ी कलां मुख्यालय में रखा है। मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति गठित की गई है। खीचड़ के भाजपा के कुछ बड़े नेताओं से संपर्क में रहने की भी खबरें हैं, जिससे मामले की पेचिदगी और बढ़ गई है।

Comments
Post a Comment