Mukhyamantri Rojgar Utsav: जयपुर – प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सत्ता में आते ही युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। पेपर लीक के मामलों पर सख्ती से कार्रवाई हो या हर साल 70,000 से अधिक सरकारी नौकरियों की घोषणा, राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार के नए अवसर लगातार दिए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज, 17 सितंबर, को राज्य स्तरीय 'मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव' का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 8,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, 10,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों और परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।
बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय समारोह
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा, जहां मुख्यमंत्री नव-नियुक्त कर्मियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौपेंगे। इसके साथ, जिला मुख्यालयों पर आयोजित समारोहों में प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में नव-नियुक्त कर्मियों से वर्चुअल संवाद किया जाएगा।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विशेष आयोजन
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े की शुरुआत और मां वाउचर योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही, 5,100 करोड़ रुपये की लागत से 920 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। पीएम कुसुम योजना के तहत 5,254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा।
पीएम आवास योजना और अन्य घोषणाएं
इस कार्यक्रम में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के 1,45,000 लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे और 31,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसके साथ ही, नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट का वितरण भी किया जाएगा।
Comments
Post a Comment