राजस्थान बनेगा ट्रेंडसेटर: 19 साल बाद 10वीं-12वीं की ओपन बोर्ड परीक्षा अब ऑन डिमांड

 Rajasthan Board Toppers: जयपुर।  मंगलवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टेट ओपन बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर टॉपर छात्रों से सीधे बात कर उन्हें बधाई दी। इस दौरान 19 साल बाद बोर्ड में बड़े बदलाव की घोषणा की गई, जिससे हर महीने परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।



टॉपरों का जलवा: पाली की डिंपल और उदयपुर की प्रियंका ने किया टॉप!
पाली की डिंपल कुमावत ने 10वीं में पहला स्थान हासिल कर दिखाया दम, वहीं 12वीं में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने बाजी मारी। पूरे राज्य में इस बार 1.32 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी।

19 साल में सबसे बड़ा बदलाव: अब हर महीने होगी परीक्षा!
राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड की शुरुआत 2005 में हुई थी, और 19 साल बाद इसमें बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। अब तक साल में सिर्फ दो बार होने वाली परीक्षा को हर महीने आयोजित करने की योजना पर काम शुरू हो चुका है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार होने का इंतजार बताया है।

परिणाम में छाई बेटियां, टॉपरों को मिलेंगे 21 हजार के इनाम!
इस बार 10वीं के 80.33% स्टूडेंट्स और 12वीं के 63% स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। खास बात यह रही कि 10वीं में 90% और 12वीं में 63% छात्राओं ने परीक्षा पास की। टॉपरों को 21 हजार और 11 हजार रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा, जबकि जिला स्तर पर टॉप करने वालों को 11 हजार रुपए मिलेंगे।

Comments