पांडुपोल और भर्तृहरि धाम में 9 से 12 सितंबर तक भरेगा लख्खी मेला, रोडवेज चलाएगी 80 स्पेशल बसें

 

Bharthari Mela 2024: अलवर। जिले के ऐतिहासिक पांडुपोल हनुमान मंदिर और लोकदेवता भर्तृहरि धाम में 9 से 12 सितंबर तक लक्खी मेले का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े धार्मिक आयोजन के लिए जिला पुलिस, वन विभाग, सरिस्का प्रशासन और रोडवेज ने विशेष प्रबंध किए हैं। रोडवेज प्रशासन इस अवसर पर 80 मेला स्पेशल बसों का संचालन करेगा, जो 9 सितंबर से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा।



80 मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था

रोडवेज प्रशासन ने अलवर और आसपास के जिलों से मेला स्पेशल बसों का इंतजाम किया है। मत्स्य आगार डिपो के प्रबंधक संजय चौधरी ने बताया कि मेले के लिए 80 बसें निर्धारित की गई हैं, जिनमें 60 बसें अलग-अलग डिपो से मंगाई गई हैं, जबकि 20 बसें मत्स्य नगर आगार की रिजर्व रखी गई हैं। जरूरत पड़ने पर और भी बसें चलाई जा सकती हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात किए गए हैं।

मेले में भक्तों की भारी भीड़ की संभावना

पांडुपोल और भर्तृहरि धाम, सरिस्का टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित हैं और हर साल बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं। मेले में न केवल अलवर जिले से बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। भर्तृहरि मेले में सैकड़ों की संख्या में संत भी शामिल होते हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।

भक्तों की सुविधा और सुरक्षा पर जोर

रोडवेज प्रशासन ने कहा है कि यदि यात्री संख्या में और वृद्धि होती है, तो भक्तों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और वन विभाग ने भी विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि मेले में आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो।

Comments