राजस्थान के स्कूलों में AI शिक्षा, सीएम शर्मा ने इस देश को दिया आमंत्रण!

 Innovation in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दक्षिण कोरिया के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सियोल के एक हाई स्कूल का दौरा किया। यहां उन्होंने छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाली एडवांस तकनीक का अनुभव किया। सीएम शर्मा ने स्कूल में उपयोग की जा रही AI तकनीक से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं को भी देखा और छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने सियोल टेक्निकल हाई स्कूल को राजस्थान में ब्रांच खोलने का आमंत्रण भी दिया। (Rising Rajasthan Summit 2024)



AI-आधारित हेल्थकेयर डिवाइस पर चर्चा

दक्षिण कोरिया में सीएम शर्मा के साथ गए प्रतिनिधिमंडल ने सैमसंग हेल्थ केयर, एलएक्स इंटरनेशनल, ओरियन कॉर्पोरेशन, ह्योसंग कॉर्पोरेशन और कोरियन स्टोन एसोसिएशन सहित कई प्रमुख कंपनियों से मुलाकात की। सैमसंग हेल्थकेयर ने AI-आधारित हेल्थकेयर डिवाइस को राजस्थान के अस्पतालों में उपलब्ध कराने में रुचि दिखाई। वहीं, ओरियन कॉर्पोरेशन ने राजस्थान के भिवाड़ी स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के विस्तार पर चर्चा की, और एलएक्स इंटरनेशनल ने राज्य के माइनिंग सेक्टर में काम करने की इच्छा जताई। (South Korea-Rajasthan Partnership)

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9 से 11 दिसंबर के बीच जयपुर में होगा। समिट में कृषि, अक्षय ऊर्जा, शिक्षा, ऑटो और ईवी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप और खनन जैसे कई सेक्टरों पर विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। समिट का आयोजन राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, बीआईपी, और रीको के सहयोग से किया जा रहा है।

Comments