SI Recruitment Leak: झुंझुनूं। एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को अहम सुराग हाथ लगे हैं। सोमवार को एसओजी की टीम ने रिमांड पर चल रहे ट्रेनी एसआई बिजेंद्र और रितु शर्मा को उनके झुंझुनूं स्थित घर और अन्य ठिकानों पर सर्च के लिए ले गई। लगभग 45 मिनट तक चली तलाशी में एक डायरी बरामद हुई, जिसमें पैसों के लेनदेन का हिसाब मिला है। हालांकि, दोनों आरोपियों ने इस लेनदेन की जानकारी होने से इनकार किया।
नेटवर्क चिड़ावा से जोधपुर तक फैला
एसओजी की जांच में खुलासा हुआ है कि इस पेपर लीक मामले का नेटवर्क चिड़ावा से लेकर जोधपुर तक फैला हुआ है। सर्च के दौरान ट्रेनी एसआई के घर से बरामद डायरी में पैसों के लेनदेन का जिक्र है, लेकिन दोनों आरोपियों ने इसे स्वीकार नहीं किया है। एसओजी टीम ने चिड़ावा के वार्ड 25 में स्थित बिजेंद्र के घर और रितु शर्मा के सूरजगढ़-सिंघाना तिराहा के पास वार्ड 12 में सर्च की।
घर का नक्शा भी बनाया
तलाशी के दौरान एसओजी टीम ने ट्रेनी एसआई बिजेंद्र के घर का नक्शा भी तैयार किया। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। सर्च खत्म होने के बाद एसओजी की टीम वापस लौट गई। टीम के अधिकारी सिविल ड्रेस में मौजूद थे।
रितु शर्मा पर गंभीर आरोप
इससे पहले, एसओजी ने ट्रेनी एसआई बिजेंद्र को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि रितु शर्मा ने एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर सॉल्व करवाने में मदद की थी। इसके बदले उसने परीक्षा सेंटर संचालक को 8 लाख रुपये दिलवाए थे। बाद में गिरफ्तारी से बचाने के लिए 10 लाख रुपये और दिलवाए गए थे, जिसमें से 3 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया गया, जबकि 7 लाख रुपये रितु को नकद मिले थे।

Comments
Post a Comment