जयपुर में ओम माथुर का भव्य नागरिक अभिनंदन, नेताओं ने खोले राजनीति के राज

 

O.P. Mathur Honored in Jaipur: जयपुर। सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर का राज्यपाल बनने के बाद पहली बार राजस्थान आगमन पर जयपुर के बिरला सभागार में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ओम माथुर और अन्य नेताओं ने राजनीतिक घटनाओं और यादों को साझा किया।

राज्यपाल ओम माथुर ने किया कार्यकर्ताओं का ज़िक्र

राज्यपाल ओम माथुर ने अपने संबोधन में कहा, "मैं हमेशा कार्यकर्ताओं के बीच रहा हूं। मुझे घनश्याम तिवाड़ी से बात किए बिना चैन नहीं मिलता और दो-चार बातें राजेंद्र से कहे बिना नहीं रहा जा सकता। प्रोटोकॉल के बंधन के बावजूद, मैं इसे संतुलित करने की कोशिश कर रहा हूं। गर्वनर हाउस जनता के लिए हमेशा खुला रहेगा।"

वसुंधरा राजे: "राज्यपाल शक्ति सहित होता है"

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, "राज्यपाल शक्ति रहित नहीं, बल्कि शक्ति सहित होता है। ओम माथुर साहब एक कुशल घुड़सवार हैं, जो लगाम खींचना और चाबुक चलाना जानते हैं। उनके कुशल नेतृत्व में असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में भाजपा का कमल खिलाना।"

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने ओम माथुर की सराहना करते हुए कहा, "ओम माथुर और प्रधानमंत्री मोदी के बीच घनिष्ठ मित्रता रही है। मोदी ने कहा था कि अगर मेरे पास 10 ओम माथुर जैसे लोग हों, तो मैं दुनिया की फिजा बदल सकता हूं।"

सीएम भजनलाल शर्मा: "ओमजी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला"

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, "ओम माथुर ने अपनी कार्यशैली से भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है। मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला, और उन्होंने मुझे हर महत्वपूर्ण अवसर पर आमंत्रित किया।"

राजेंद्र राठौड़ का खुलासा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "1992 में दूसरी बार विधायक बनने पर, मंत्रियों की सूची में ओम माथुर ने मेरा नाम शामिल किया, जिससे मैं पहली बार चिकित्सा राज्य मंत्री बना।"

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट जन

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय संघ संचालक रमेश चंद्र अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Comments