कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मोहन भागवत अलवर पहुंचे, पांच दिवसीय प्रवास

RSS Chief Mohan Bhagwat: अलवर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघ चालक मोहन भागवत शुक्रवार शाम को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच आश्रम एक्सप्रेस से अलवर पहुंचे। रेलवे स्टेशन से सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में वे सीधे संजय नगर स्थित आरएसएस कार्यालय 'केशवकृपा' पहुंचे। भागवत का यह पांच दिवसीय प्रवास है, जिसमें वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।



संघ कार्यालय में बैठक और स्वयंसेवक एकत्रीकरण

आरएसएस के विभाग संघ चालक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि मोहन भागवत केशवकृपा कार्यालय में प्रांतीय और क्षेत्रीय प्रचारकों की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा, 15 सितंबर की सुबह इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित स्वयंसेवक एकत्रीकरण कार्यक्रम में संगठन शक्ति का संदेश देंगे। इस दिन वे कटीघाटी स्थित मातृवन में पौधरोपण भी करेंगे। 14 सितंबर को भागवत आदर्श विद्यामंदिर में संघ की शाखा का भी अवलोकन करेंगे। (Mohan Bhagwat Alwar Visit)

प्रमुख नेताओं की उपस्थिति

भागवत के साथ संघ के सह कार्यवाह अरुण कुमार भी अलवर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान संघ के क्षेत्रीय अधिकारी निम्बाराम, प्रांत प्रचारक बाबूलाल और क्षेत्र प्रचारक श्रीवर्धन भी मौजूद रहेंगे। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और प्रदेश के वन मंत्री संजय शर्मा भी कई कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति में भाग लेंगे।(Union Minister Bhupendra Yadav)

17 सितंबर को पावटा कार्यक्रम

भागवत और अरुण कुमार 17 सितंबर को कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पावटा में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी दिन शाम को वे शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Comments