Disabled murder case: भरतपुर के नदबई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में बड़े भाई ने अपनी वैशाखी से दिव्यांग छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने परिजनों के साथ मिलकर शव का गुपचुप तरीके से दाह संस्कार करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की अचानक एंट्री ने सारी योजना पर पानी फेर दिया।
पुलिस को देख शव छोड़कर भागे आरोपी
श्मशान घाट पर अचानक पुलिस की मौजूदगी देख आरोपी और उसके परिजन शव को वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आरोपी फरार हैं, और पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए जुटी हुई हैं।
वैशाखी बनी मौत का हथियार
सूत्रों के मुताबिक, मृतक अजीत सिंह और उसके बड़े भाई विनोद सिंह के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। शराब के नशे में धुत विनोद ने अजीत की वैशाखी से उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
गुपचुप तरीके से दाह संस्कार की कोशिश नाकाम
हत्या के बाद, आरोपी ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर चोरी-छिपे शव का दाह संस्कार करने का प्रयास किया। लेकिन इससे पहले कि उनका यह प्लान कामयाब हो पाता, पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की घेराबंदी के बावजूद आरोपी मौके से भागने में सफल रहे।
पुलिस जुटी साक्ष्य इकट्ठा करने में
पुलिस ने मौके से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं और एफएसएल टीम की मदद से जांच तेज कर दी गई है। एडिशनल एसपी रामकल्याण मीणा और सीओ पूनम भरगढ़ ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
अब, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
Comments
Post a Comment