अयोध्या के नृत्य गोपालदास महाराज ने खाटूश्यामजी में की पूजा, देश की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

सीकर। सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में विशेष आयोजन देखने को मिला, जब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, अयोध्या के अध्यक्ष नृत्य गोपालदास महाराज ने मंदिर में दर्शन किए। महाराज ने बाबा श्याम के समक्ष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

खाटूश्यामजी मंदिर में नृत्य गोपालदास महाराज के आगमन पर श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित करते हुए दुपट्टा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। खाटूश्यामजी में पूजा के बाद महाराज काशीदा बावड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने शीश के दानी मंदिर, हनुमान मंदिर और शिवालय के भी दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ उनके शिष्य श्यामदास महाराज और कई अन्य भक्त भी मौजूद थे।

आगे के कार्यक्रम के तहत, गोपालदास महाराज शाम 4 बजे सीकर के रैवासा धाम पहुंचें। जहां वे राघवाचार्य महाराज के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित  की। महाराज रात को सीकर में ही ठहरें।


Comments