जयपुर में शेयर मार्केट ठगी,जानिए कैसे ठग लोग लगा रहे हैं करोड़ों का चूना

Jaipur Share Market Scam: जयपुर। राजस्थान में शेयर मार्केट के नाम पर ठगी के मामलों में अचानक तेजी आई है। जयपुर कमिश्नरेट में हर दिन तीन से चार लोग लाखों की ठगी के बाद पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। पुलिस के अनुसार, इन ठगों द्वारा की गई ठगी की रकम 30 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपए तक होती है, जबकि छोटी रकम की ठगी के मामले स्थानीय थानों में दर्ज किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति या कॉल पर भरोसा न करें, क्योंकि ये जालसाज हो सकते हैं।(Cyber Crime News)



ठगों का तरीका

साइबर ठग सोशल मीडिया पर आकर्षक वीडियो और विज्ञापन डालते हैं, जिसमें बड़े मुनाफे का दावा किया जाता है। ये अपराधी लोगों को 1 लाख रुपए निवेश करने का झांसा देते हैं और कुछ ही दिनों में 5 से 10 लाख रुपए बनाने का प्रलोभन देते हैं। निवेशकों को एक लिंक भेजा जाता है, जिससे वे फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स पर निवेश कर देते हैं और फिर ठग उनकी रकम हड़प लेते हैं। जयपुर में रोजाना ऐसे एक-दो ठगी के मामले पुलिस में दर्ज किए जा रहे हैं।

कैसे बचें ठगी से?

पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि वे केवल सरकारी या SEBI द्वारा मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म्स पर ही ट्रेडिंग करें। किसी भी अनजान ऐप या सोशल मीडिया लिंक के माध्यम से निवेश करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच कर लें। अगर किसी को अनजान व्यक्ति द्वारा निवेश के लिए कॉल आता है, तो उसे साइबर जालसाज मानें और ऐसी जानकारी तुरंत साइबर थाना पुलिस को दें।(Online Trading Scam)

पुलिस की सलाह

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश बिश्नोई ने कहा, “अगर कोई फोन कॉल या ऐप आपको शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ये कॉल्स और ऐप्स अक्सर साइबर ठगों द्वारा संचालित होते हैं। सुरक्षित रहने के लिए केवल प्रमाणित और अधिकृत प्लेटफॉर्म्स का ही उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट पुलिस को तुरंत दें।”

– कैलाश बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जयपुर कमिश्नरेट

Comments