HospitalLeopardChaos: जयपुर। शनिवार सुबह जयपुर जिले के चौमूं स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में लेपर्ड घुसने से अफरातफरी मच गई। लेपर्ड अस्पताल के बेसमेंट में पहुंच गया, जहां बेड, बाइक और अन्य सामान रखा हुआ था। इसकी मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर हुई है, जिसमें लेपर्ड बेसमेंट में घूमता नजर आ रहा है। मौके पर जयपुर से वन विभाग की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
रात 2 बजे हॉस्पिटल में घुसा लेपर्ड
जानकारी के मुताबिक, चौमूं के जयपुर रोड स्थित राजस्थान नर्सिंग हॉस्पिटल में शनिवार सुबह करीब 5 बजे मरीजों के परिजनों और स्टाफ ने बेसमेंट में लेपर्ड को देखा। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि यह लेपर्ड रात करीब 2 बजे अस्पताल में दाखिल हुआ था। मौके पर चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने में लगी है।
मरीजों में दहशत, इलाके में दहशत का माहौल
लेपर्ड के घुसने से हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। चौमूं के जयपुर रोड पर कई अस्पताल और स्कूल स्थित हैं, और लेपर्ड के मूवमेंट से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।
रेस्क्यू ऑपरेशन: वन विभाग की टीम जुटी
रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत वन विभाग की 10 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने लेपर्ड के मूवमेंट पर नज़र रखने के लिए चार सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें से दो कैमरे हॉस्पिटल की छत पर और दो पेड़ पर लगाए गए हैं। पैंथर को पकड़ने के लिए एक पिंजरा मंगवाया गया है और उसके मूवमेंट को कैप्चर करने के लिए पटाखे छोड़े जा रहे हैं।
वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन की सहायता से अस्पताल के पीछे स्थित खाली प्लॉट में उगी कंटीली झाड़ियों को हटाकर पैंथर की छिपने की संभावित जगहों को साफ कर रही है।
वन विभाग की टीम का प्रयास जारी
रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द लेपर्ड को सुरक्षित रूप से पकड़ा जा सके और इलाके में फैली दहशत को कम किया जा सके। हॉस्पिटल के स्टाफ और मरीजों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Comments
Post a Comment