Prayagraj Kumbh Mela Trains: झुंझुनूं / चूरू/ सीकर । भारतीय रेलवे ने हाल ही में राजस्थान में बीकानेर-प्रयागराज रेलगाड़ी के टर्मिनल स्टेशन में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। इस नई व्यवस्था के तहत, बीकानेर से चलकर शेखावाटी अंचल के चूरू, सीकर और झुंझुनूं जैसे जिलों के रास्ते होते हुए यह ट्रेन अब जयपुर से आगे प्रयागराज के लिए जाएगी।
यह बदलाव यात्रियों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे नए टर्मिनल स्टेशन के अनुसार अपनी यात्रा का शेड्यूल तैयार करें ताकि यात्रा में कोई असुविधा न हो। इस बदलाव से यात्रा की योजना बनाने में महत्वपूर्ण परिवर्तन आ सकते हैं, इसलिए यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर रेलवे की आधिकारिक घोषणाओं और अपडेट्स को ध्यान में रखें। नए शेड्यूल के अनुसार यात्रा करने से पहले अपने यात्रा कार्यक्रम की पुनरावृत्ति अवश्य करें ताकि यात्रा सहज और व्यवस्थित हो सके।
4 गाडियों का टर्मिनल स्टेशन सूबेदारगंज किया
उत्तर परिश्चम रेलवे में वरिष्ठ जनसंर्पक अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर रेलवे ने शेखावाटी अंचल के झुंझुनूं, चूरू, सीकर जिलों से होकर गुजरने वाली प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज के बजाय सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन होगा। अब जारी आदेशों में घेषित तिथि के अनुसार यह ट्रेन अब प्रयागराज के बजाय सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। ट्रेन का आगमन और प्रस्थान यहीं से होगा। हॉलाकि अभी बदलाव की तिथि काफी दूर है। राजस्थान में लालगंज- बीकानेर की तरफ से अप डाउन यथावथ रखा गया है।
इन गाड़ी नंबरों के टर्मिनल स्टेशन में किया बदलाव
गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन दिंनाक11.01.25 से 27.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी। राजस्थान में यह गाड़ी भरतपुर, दौसा, अलवर होती राजधानी जयुपर के बाद शेखावाटी अंचल रींगस, सीकर, फतेहपुर, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ, नापासर, बीकानेर के बाद नापासर रात 08:25 बजे पहुंचती है। वापसी में लालगढ़ बीकानेर होती इसी मार्ग प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रही है।
गाड़ी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन दिनांक 10.01.25 से 26.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी। यह गाड़ी लालगढ़ बीकानेर से सुबह 7: 35 मिनट पर रवाना होकर बीकानेर, नापासर, श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर, सीकर, रींगस, राजधानी जयपुर होती हुई आगे के रेल मार्ग अलवर, भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहराव करती हुई अपने निर्धारित स्टेशन के लिए निकलती है। प्रयागराज में फिलहाल दूसरे दिन अलसुबह 4:45 पर पहुंचती है। बदलाव के बाद इसका अंतिम स्टेशन सूबेदारगंज होगा। बदलाव के बाद यह सूबेदारगंज स्टेशन से शुरूआत करेगी।
झुंझुनूं, लोहारू होकर चलने वाली ट्रेन में भी हुआ बदलाव
गाड़ी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन दिनांक 10.01.25 से 28.02.25 तक प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन से 23.15 बजे बीकानेर के लिए प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी राजस्थान में सीकर तक गाड़ी संख्या 12404 के मार्ग पर चलती है। लेकिन राजस्थान में सीकर के बाद इसके मार्ग में सप्ताह में तीन दिल बदलाव करते हुए नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करती हुई चलती है। इसके बाद सादुलपुर बाद यह गाड़ी फिर से आगे के लिए चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडूंगरगढ़, नापासर, बीकानेर-लालगढ़ तक चलती है। झुंझुनूं में यह गाडी जयपुर से दोपहर में 12:35 बजे होती हुई सप्ताह में 3 दिन दोपहर को 3: 35 बजे पहुंचती है। यह गाड़ी इस मार्ग पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है।
बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन सप्ताह में 3 दिन लोहारू, झुंझुनूं होकर चलने वाली ट्रेन में भी किया बदलाव
गाड़ीसंख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन दिनांक 09.01.25 से 27.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह प्रयागराज के स्थान पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 04.40 बजे आगमन करेगी। लालगढ़-बीकानेर स्टेशन से सप्ताह में तीन अलसुबह 4:50 से रवाना होकर चुरू के बाद सादुलपुर-लोहारू, चिड़ावा स्टेशनों पर ठहराव करती हुई झुंझुनूं स्टेशन पर दिन में 11: 30 पहुंचती है। दो मिनट का ठहराव कर सीकर होती जयपुर दोपहर 14:45 को पहुचती है। इसके बाद यहा से आगे के स्टेशन होती हुई प्रयागराज के लिए निकलती है। यह गाड़ी सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरूवार एवं शनिवार होकर चलती है।

Comments
Post a Comment