SMS Superintendent: जयपुर। SMS मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों—कावंटिया, गणगौरी, सैटेलाइट बनीपार्क, एसएमएस और जे.के. लोन हॉस्पिटल—में अधीक्षक पद के लिए हुए इंटरव्यू का परिणाम जल्द घोषित होने की संभावना है। इन अस्पतालों में अधीक्षक बनने के लिए कुल 11 डॉक्टरों ने इंटरव्यू दिया, लेकिन एसएमएस हॉस्पिटल का अधीक्षक पद सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा।
एसएमएस हॉस्पिटल में संभावित बदलाव: मौजूदा अधीक्षक की कार्यशैली पर सवाल
मौजूदा अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, जिन्हें 5 महीने पहले नियुक्त किया गया था, की कार्यशैली पर नाखुशी जताते हुए सरकार ने उनके स्थान पर नए चेहरे की तलाश शुरू कर दी है। सरकार और अस्पताल के डॉक्टर्स डॉ. भाटी के कामकाज से संतुष्ट नहीं हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अस्पताल दौरे के दौरान, मरीजों और उनके परिजनों ने भी व्यवस्थाओं पर असंतोष व्यक्त किया था। ऐसे में 3 डॉक्टरों के नाम अधीक्षक पद के लिए चर्चा में हैं, और जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है।
जे.के. लोन हॉस्पिटल: विवादों के बाद अधीक्षक पद पर बदलाव की तैयारी
जे.के. लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीना को डेढ़ साल हो चुके हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में प्लाज्मा चोरी और अन्य विवादों ने अस्पताल की छवि को धूमिल किया। डॉ. मीना को डॉ. आर.के. गुप्ता के निधन के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अब सरकार उन्हें हटाने और नए अधीक्षक की नियुक्ति करने की तैयारी कर रही है।
इंटरव्यू देने वाले डॉक्टर्स
इंटरव्यू देने वाले डॉक्टरों में डॉ. अनुराग धाकड़, डॉ. बी.पी. मीना, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. गोवर्धन मीना, डॉ. कैलाश कुमार मीना, डॉ. लोकेन्द्र शर्मा, डॉ. महेन्द्र कुमार बैनाड़ा, डॉ. राजेन्द्र सिंह तंवर, डॉ. सुरेश सिंह दमाच्या और डॉ. सुशील भाटी शामिल हैं। हालांकि, डॉ. लिनेश्चवर हर्षवर्धन ने आवेदन किया था लेकिन वे इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सके।
कौन बनेगा एसएमएस और जे.के. लोन का नया अधीक्षक?
अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि एसएमएस और जे.के. लोन हॉस्पिटल का नया अधीक्षक कौन बनेगा। यह फैसला अस्पताल की व्यवस्थाओं और मरीजों की देखभाल में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।

Comments
Post a Comment