अगर सेहत से प्यार है, तो इस जूस सेंटर से दूर रहें!

 DirtyJuiceCenter: जयपुर । शहर के मानसरोवर इलाके में राधागोविंद जूस सेंटर पर सोमवार को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने ताबड़तोड़ छापा मारा, जहां टीम को गंदगी और घटिया क्वालिटी का सामान मिलने पर सनसनी फैल गई। डीप फ्रिज में फंगस लगे फल, आर्टिफिशियल कलर और घटिया क्रीम का भंडार मिला।


सड़े फल और बिना टैगिंग के पॉलिथिन में पैक

शिकायतों के बाद मौके पर पहुंची टीम को फ्रिज में कई दिन पुराने कटे फल पॉलिथिन में पैक मिले, जिन पर कोई टैगिंग तक नहीं थी। टीम का कहना है कि फल दो या उससे अधिक दिन पुराने थे और खाने लायक नहीं थे।

जूस में मिलाई जा रही थी घटिया क्रीम और नकली कलर
जूस में इस्तेमाल हो रहे आर्टिफिशियल कलर और घटिया क्वालिटी की क्रीम ने टीम को चौका दिया। इनमें से किसी भी प्रोडक्ट पर एक्सपायरी डेट या मैन्युफैक्चरिंग डेट का कोई निशान नहीं था। क्रीम और फ्रोज़न डेजर्ट पाम ऑयल और अन्य हानिकारक तत्वों से बनाए गए थे।

बदबूदार ड्राइफ्रूट और मक्खियों की भरमार
टीम को जूस और शेक में मिलाए जा रहे ड्राइफ्रूट बदबूदार और गंदे हालत में मिले। साथ ही, पूरे स्टोर में मक्खियां और गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ था।

पहले भी पकड़ी गई थी गड़बड़ी – श्याम जूस सेंटर पर मिला था सड़ा माल
12 दिन पहले सी स्कीम के श्याम जूस सेंटर पर भी ऐसी ही कार्रवाई हुई थी, जहां टीम ने सड़े हुए फल, फफूंद जमा डीप फ्रीज और एक्सपायरी डेट के बिना रखे गए प्रोडक्ट जब्त किए थे।

Comments