Crackdown on Corruption in JDA: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में बड़ा झटका – प्रदेश सरकार ने रिश्वत कांड के खुलासे के बाद 27 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सबसे ज्यादा चर्चा में आयुक्त मंजू राजपाल और सचिव हेमपुष्पा शर्मा को हटाने का फैसला है। यूडीएच मंत्री से तालमेल की कमी और बड़े रिश्वत घोटाले का उजागर होना इसकी वजह मानी जा रही है।
नए चेहरे: आनंदी बनीं नई कमिश्नर, निशांत जैन बने सचिव
सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आनंदी को जेडीए की कमान सौंप दी है, जबकि निशांत जैन को नया सचिव नियुक्त किया गया है। आनंदी ने शुक्रवार को कार्यभार संभालते ही समीक्षा बैठकों की योजना बना ली। अगले हफ्ते से जोन उपायुक्तों की दैनिक समीक्षा बैठकों का दौर शुरू होगा।
रिश्वत कांड: एसीबी की छापेमारी ने मचाया हड़कंप
जेडीए में रिश्वतखोरी की जड़ें इतनी गहरी थीं कि 13 लाख की रिश्वत लेते हुए 6 अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं। यह बड़ा घोटाला भी इस प्रशासनिक फेरबदल का एक अहम कारण है।
महिला शक्ति: संभागीय आयुक्त और जिला परिषद की कमान फिर महिलाओं के हाथ
महिला नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए सरकार ने रश्मि गुप्ता को संभागीय आयुक्त और प्रतिभा वर्मा को जिला परिषद का सीईओ नियुक्त किया है।
जयपुर आरटीओ का पद अभी खाली, अन्य जगहों पर हुई नियुक्तियां
जयपुर आरटीओ राजेश कुमार चौहान को निदेशक कृषि विपणन के पद पर भेजा गया है, लेकिन आरटीओ पद पर अब तक किसी नए अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई है।
यह फेरबदल प्रदेश में प्रशासनिक सुधार और भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Comments
Post a Comment