ऋषभ पंत का विकेट के पीछे से 'मां कसम' वाला मजेदार किस्सा वायरल, दलीप ट्रॉफी में कुलदीप यादव को किया परेशान

 ViralCricketVideo: नई दिल्ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे से अपने मजेदार और कभी-कभी विरोधी बल्लेबाजों को चिढ़ाने वाले कमेंट्स के लिए जाने जाते हैं। 21 महीने के लंबे अंतराल के बाद पंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की और दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेलते नजर आए। पंत के खेल में उनके विकेटकीपिंग के साथ-साथ विपक्षी खिलाड़ियों को चिढ़ाने की रणनीति भी खास रहती है।



पंत का ‘मां कसम’ वाला कमेंट वायरल

दलीप ट्रॉफी के मैच के दौरान जब कुलदीप यादव बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पंत ने विकेट के पीछे से उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वायरल वीडियो में पंत कहते हैं, "सब ऊपर रहना, सिंगल के लिए सारे।" कुलदीप यादव ने जवाब दिया, "मैं नहीं लूंगा।" इस पर पंत ने मजाकिया लहजे में कहा, "खा ले मां कसम नहीं लेगा।"

दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने जहां पहली पारी में केवल 7 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 61 रन ठोके। इसके अलावा, एक और वीडियो में पंत ने कहा, "इसको सिंगल लेने देना," जिस पर कुलदीप ने जवाब दिया, "ठीक है यार, क्यों परेशान हो रहा।" पंत ने फिर से चिढ़ाते हुए कहा, "तो फिर आउट हो जा ना।"

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापसी के संकेत

दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद, ऋषभ पंत का नाम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में चर्चा में है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें पंत की वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

Comments