राजस्थान में फिर गरजा भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा पर पथराव करने वालों पर रातों-रात बड़ी कार्रवाई!

Bhilwara Bulldozer News:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में जल झूलनी एकादशी के जुलूस पर पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। 14 सितंबर को हुए इस घटनाक्रम के बाद से कस्बे में हंगामा मचा हुआ है। लोग सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि भारी संख्या में भीड़ सड़कों पर उमड़ी। देर रात कस्बे में "बुलडोजर-बुलडोजर" के नारे गूंजते रहे। प्रशासन ने उस इमारत के दस्तावेज मांगे हैं, जहां से पथराव हुआ था। इस घटना में कई लोग घायल हुए, जिनमें एक 8 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।



कैसे हुई घटना?

भीलवाड़ा के जहाजपुर कस्बे में जल झूलनी एकादशी के मौके पर 14 सितंबर को जुलूस निकाला गया था। जब जुलूस कस्बे के एक इमारत के पास से गुजरा, तो वहां से अचानक पथराव शुरू हो गया। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जुलूस को तुरंत बंद कर दिया गया।

विधायक धरने पर, माहौल तनावपूर्ण

पथराव की घटना के बाद विरोधस्वरूप स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा मौके पर पहुंचे और कल्याण जी के मंदिर के पास धरने पर बैठ गए। धरना देर रात तक चलता रहा, जबकि स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए रहा। जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह और एसपी राजेश कावंट भी रातभर कस्बे में तैनात रहे।(Tense Situation in Bhilwara)

बुलडोजर एक्शन और गिरफ्तारियां

प्रशासन ने शाहपुरा रोड पर 6 जेसीबी मशीनों की मदद से 24 अवैध निर्माण और केबिन ध्वस्त किए। पथराव में शामिल कई लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। फिलहाल कस्बे में माहौल शांत है, लेकिन तनावपूर्ण बना हुआ है। अगर स्थिति बिगड़ती है, तो प्रशासन इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला भी ले सकता है।(Rajasthan Jahazpur Violence)

Comments