राजस्थान में कानून व्यवस्था का 'सीरियस चेकअप': सीएम के आदेश पर एडीजी का 'लॉ एंड ऑर्डर' मिशन शुरू


 जयपुर।  मुख्यमंत्री के निर्देश पर राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में हलचल मच गई है। सभी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) कल से अपने-अपने रेंज का सघन दौरा शुरू करेंगे। इस कदम का लक्ष्य कानून व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधों की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करना और लंबित मामलों की प्रभावी समीक्षा करना है।

डीजीपी ने जारी किए कड़े निर्देश

डीजीपी राजस्थान उत्कल रंजन साहू ने पुष्टि की है कि मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी एडीजी को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निरीक्षण और समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को चाक-चौबंद करना है।


यह भी पढ़ें : घूसखोरी का खेल खत्म: एसीबी की 40 दिन की बिसात पर जेडीए जोन-9 के 6 मोहरे मात


दौरे की विशेष प्राथमिकताएँ

सभी रेंज प्रभारी एडीजी को निम्नलिखित प्राथमिकताओं के तहत दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं:

  • कमजोर वर्गों, महिला और बच्चों के खिलाफ अपराध और साइबर सुरक्षा मामलों पर विशेष ध्यान देना।
  • मादक पदार्थों और अन्य गंभीर अपराधों पर नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करना।
  • पेंडिंग प्रकरणों की गहरी जांच और विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को प्रस्तुत करना।

वरिष्ठ अधिकारियों के दौरे की सूची

मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न एडीजी निम्नलिखित रेंज का दौरा करेंगे:

  • एडीजी बिनीता ठाकुर - जयपुर रेंज और जयपुर आयुक्तालय
  • एडीजी आनंद श्रीवास्तव - भरतपुर रेंज
  • एडीजी एस सेंगाथिर - कोटा रेंज
  • एडीजी सचिन मित्तल - अजमेर रेंज
  • एडीजी अनिल पालीवाल - जोधपुर रेंज एवं कमिश्नरेट
  • एडीजी बिपिन कुमार पांडेय - सीकर रेंज
  • एडीजी हवा सिंह घुमरिया - बीकानेर रेंज
  • एडीजी डॉ. प्रशाखा माथुर - पाली रेंज
  • एडीजी संजीब नर्जरी - उदयपुर और बांसवाड़ा रेंज

इन सघन दौरों का उद्देश्य न केवल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाना है, बल्कि अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाना भी है।

Comments