CM भजनलाल ने कहा: "AC का तापमान 18-19 पर रखना गलत, 23-24 डिग्री रखें

Air Conditioner Temperature: जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में आयोजित 'इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज' कार्यक्रम में पर्यावरण और प्रदूषण पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि एयर कंडीशनर का तापमान 18-19 डिग्री पर रखने से न केवल ऊर्जा की बर्बादी होती है, बल्कि इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "AC का टेम्प्रेचर 23-24 डिग्री पर रखें ताकि हम खुद को आराम देने के साथ पर्यावरण की भी रक्षा कर सकें।"



घर में पौधे लगाने की अपील

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि अगर किसी के पास गाड़ी है तो उसे हर साल 10-15 पौधे लगाने चाहिए। अगर घर में जगह नहीं है तो सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए जा सकते हैं।( Swachh Vayu Survey 2024) उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई प्रदूषण फैलाते हुए नजर आए तो उसे रोकें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक इस्तेमाल करें।

स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 में 9 शहरों को सम्मान

कार्यक्रम में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 के तहत 9 शहरों को तीन कैटेगरी में पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े मकान बन रहे हैं, लेकिन मकान के बाहर का कचरा सड़कों पर फैलता है, जिससे सड़कों की हालत बिगड़ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों के बाहर सफाई पर भी ध्यान दें।



"छोटे बदलाव कर सकते हैं बड़ा असर"

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर के अंदर का वातावरण अच्छा बनाना महत्वपूर्ण है, लेकिन घर के बाहर के हालात पर भी विचार करना चाहिए। सड़क पर फैला कचरा और गंदगी हमारे शहरों की स्थिति को खराब कर रही है।

Comments