पुलिस का अपमान कर बुरे फंसे बिल्डर: जयपुर में विवादित विज्ञापन पर FIR, माफी मांगने पर भी थम नहीं रहा गुस्सा
शनिवार को जयपुर के अखबारों में एक बिल्डर समूह की ओर से आवासीय योजना में भूखंड बेचने के लिए विज्ञापन दिया गया था। इस विज्ञापन से प्रदेश के पुलिस महकमे में नाराजगी देखने को मिल रही है। बिल्डर के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है, जिसके बाद ग्रुप की ओर से माफीनामा भी जारी किया गया है।
जयपुर: जयपुर के एक प्रतिष्ठित बिल्डर समूह का विज्ञापन उस समय विवाद का कारण बन गया, जब उसमें पुलिस के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। यह विज्ञापन शनिवार को जयपुर के अखबारों में प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद पुलिस महकमे ने न सिर्फ एतराज जताया बल्कि बिल्डर के खिलाफ कालवाड़ थाने में मुकदमा भी दर्ज करवा दिया।
विवाद की जड़
बिल्डर समूह द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में पुलिस को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था। कालवाड़ थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मीणा की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ। शिकायत में कहा गया कि 31 अगस्त को कालवाड़ रोड पर खड़े कुछ लोगों ने उनके खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जो बाद में अखबार में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित हुए। इस घटना से सब इंस्पेक्टर मीणा मानसिक रूप से आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार, विज्ञापन में लिखे गए शब्दों से पुलिस की छवि धूमिल होती है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस अकादमी में बड़ा सनसनीखेज खुलासा: सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक में 5 ट्रेनी गिरफ्तार!
बिल्डर ग्रुप की माफी
इस विवाद के बाद बिल्डर समूह ने माफीनामा भी जारी किया। माफीनामे में लिखा गया कि उनके जज्बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया, जिससे वे व्यथित हैं। उन्होंने पुलिस विभाग की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार से पुलिस विभाग या किसी जनमानस को ठेस पहुंचाने का नहीं था। बिल्डर समूह ने कहा कि यदि इस विज्ञापन से किसी को दुख पहुंचा है, तो वे इसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं और पुलिस विभाग की गरिमा उनके लिए सर्वोपरि है।
इस घटना के बाद, बिल्डर समूह की ओर से माफी प्रकाशित की गई है, लेकिन इस मामले ने एक बार फिर से यह स्पष्ट कर दिया है कि विज्ञापन में शब्दों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
यह भी पढ़ें : पुलिस ने पुलिसकर्मी को किया गिरफ्तार: फिर भेजा रिमांड पर , जानें वजह और सच्चाई

Comments
Post a Comment