Rajasthan News: भारतीय वायुसेना का 'तरंग शक्ति' अभ्यास: सूर्यकिरण टीम के शानदार शो से चमकेगा जोधपुर का आसमान

MilitaryExercises: जोधपुर।  राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर चल रहे युद्धाभ्यास तरंगशक्ति का समापन 14 सितंबर को होगा। इस कार्यक्रम के तहत 12 सितंबर से वायुसेना स्टेशन पर डिफेंस एक्सपो की शुरुआत हो रही है, जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलिकॉप्टर प्रचंड और लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर ध्रुव के अलावा, डीआरडीओ द्वारा अन्य सैन्य सामग्रियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।



रक्षामंत्री का निरीक्षण

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को तरंगशक्ति युद्धाभ्यास का निरीक्षण करने के लिए जोधपुर आएंगे। मंत्री राजनाथ सिंह 12 सितंबर को सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से रवाना होकर 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे एयरपोर्ट पर 11.15 बजे से 1.15 बजे तक वायुसेना के युद्ध अभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अभ्यास का अवलोकन करेंगे। इसके बाद, वे दोपहर 1.15 बजे एयरपोर्ट से उम्मेद भवन पैलेस के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक ठहरेंगे। रक्षा मंत्री शाम 2.30 बजे उम्मेद भवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 2.50 बजे वायुयान से प्रस्थान करेंगे।

स्वदेशी लड़ाकू विमान की उड़ान

सोमवार को देश की तीनों सेनाओं के वाइस चीफ ने पहली बार एक साथ स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से उड़ान भरी थी। यह कदम तीनों सेनाओं के एकीकरण और बनने जा रही थियेटर कमाण्ड की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सूर्यकिरण की कलाबाजियां

तरंगशक्ति के ओपन डे के मौके पर जोधपुर के लोगों को सूर्यकिरण की टीम द्वारा आसमान में कलाबाजियों का प्रदर्शन देखने को मिलेगा। सूर्यकिरण टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जोधपुर के लोगों के उत्साह को सलाम करते हुए घोषणा की है कि वे 12 सितंबर को एक बार फिर मिलेंगे। आज आसमान पर सूर्यकिरण की टीम ने पूर्वाभ्यास भी किया

Comments