SI_Recruitment_2021_Arrests : जयपुर। राजस्थान – सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 के पेपर लीक मामले में सनसनीखेज़ खुलासों का सिलसिला जारी है। हर दिन नई परतें खुल रही हैं। SOG की जांच से साफ हुआ कि सिर्फ पेपर ही लीक नहीं हुआ, बल्कि परीक्षा केंद्रों पर खुलेआम नकल भी करवाई गई। जोधपुर के एक स्कूल संचालक ने ट्रेनी SI विजेंद्र कुमार को SI परीक्षा में पास कराने के लिए 8 लाख की मोटी रकम लेकर नकल कराई। विजेंद्र ने गैंग से मिलीभगत कर परीक्षा में अपनी जगह पक्की की थी।
पेपर लीक रैकेट में तीन और गिरफ्तारी!
SOG की कार्रवाई में शुक्रवार को रितु शर्मा, अनिल सांखला, और अर्जुन राम प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। ADG वीके सिंह के अनुसार, ट्रेनी SI विजेंद्र कुमार (41) निवासी झुंझुनूं को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि विजेंद्र ने परीक्षा में नकल और पेपर लीक रैकेट में 8 लाख रुपए की रिश्वत दी थी। उसकी गिरफ्तारी से जुड़े तीनों आरोपियों को अब हिरासत में लिया गया है।
जालसाजी का मास्टर प्लान: पैसे दो, पेपर पास करो!
2021 में विजेंद्र की मुलाकात उसकी पत्नी की दोस्त रितु शर्मा से हुई। रितु ने जोधपुर में अपने ‘संपर्क’ का दावा करते हुए SI परीक्षा पास कराने का ऑफर दिया। विजेंद्र का परीक्षा केंद्र जोधपुर के आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल चोखाना में था, जहां रितु के कहने पर हैंडीक्राफ्ट व्यवसायी अर्जुन राम प्रजापत और स्कूल संचालक अनिल सांखला ने मिलकर पेपर सॉल्व करवाया। विजेंद्र ने गैंग को 8 लाख की रकम चुकाई थी।
गिरफ्तारी से बचने की फिरौती: 10 लाख की उगाही!
मार्च 2024 में जब SOG ने SI भर्ती पेपर लीक रैकेट का खुलासा किया, तो गैंग ने मौके का फायदा उठाकर विजेंद्र से और वसूली शुरू की। विजेंद्र को धमकाया गया कि उसका नाम जांच में है और गिरफ्तारी से बचाने के लिए 10 लाख रुपए मांगे। डर के मारे विजेंद्र ने दो किस्तों में 10 लाख रुपए गैंग को दिए। SOG की जांच में इस बात की पुष्टि होने पर तीनों आरोपी गिरफ्तार हुए।
42 ट्रेनी SI अब तक सलाखों के पीछे!
SI भर्ती 2021 पेपर लीक कांड में अब तक SOG ने 42 ट्रेनी SI और 30 से ज्यादा गैंग के सदस्यों को जेल भेजा है। और भी कई नाम SOG के रडार पर हैं। अप्रैल 2024 में पहली बार इस भर्ती घोटाले में ट्रेनी SI की गिरफ्तारी हुई थी।
RPSC के पूर्व सदस्य भी फंसे!
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका भी इस रैकेट में शामिल पाए गए हैं और SOG की रिमांड पर हैं। उन्होंने पेपर को अपने बेटे और बेटी को पहले ही लीक कर दिया था। दोनों भी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
Comments
Post a Comment