जयपुर। श्री राधे रानी प्रभातफेरी मंडल की ओर से पानीपेंच स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर से जयकारों के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी 1 जनवरी को षष्ठम् वार्षिकोत्सव के तहत निकालेंगे। प्रभातफेरी की इस शोभायात्रा के साथ ही विराट सन्त समागम होगा, वहीं श्रद्धालु सत्संग-संकीर्तन के साथ ही श्री राधे रानी के झांकी सजेगी।
मुख्य संयोजक रामस्वरूप नाटाणी ने बताया कि पानी पेच स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से लवाजमे के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: श्री लक्ष्मीनारायणजी मंदिर पहुंचेगी। सन्त समागम के दौरान त्रिवेणी धाम के नारायणदास महाराज, रेेवासा धाम के अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज तथा हाथोज धाम कालवाड़ रोड स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर के आचार्य महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज सहित कई सन्त-महन्त सुसज्जित रथों में विराजमान होंगे। शोभायात्रा का मार्ग में विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय निवासी आरती उतारकर स्वागत करेंगे। इस दौरान शोभायात्रा में कई मंडलियों को झांकियां सम्मिलित होंगी।
मुख्य संयोजक रामस्वरूप नाटाणी ने बताया कि पानी पेच स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से लवाजमे के साथ शोभायात्रा प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: श्री लक्ष्मीनारायणजी मंदिर पहुंचेगी। सन्त समागम के दौरान त्रिवेणी धाम के नारायणदास महाराज, रेेवासा धाम के अग्रपीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज तथा हाथोज धाम कालवाड़ रोड स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर के आचार्य महामण्डलेश्वर बालमुकुन्दाचार्य महाराज सहित कई सन्त-महन्त सुसज्जित रथों में विराजमान होंगे। शोभायात्रा का मार्ग में विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय निवासी आरती उतारकर स्वागत करेंगे। इस दौरान शोभायात्रा में कई मंडलियों को झांकियां सम्मिलित होंगी।
Comments
Post a Comment